हिंदस्तान के नक़्शे से कश्मीर को कर दिया गायब,
संचालक , प्रचार्य,और मुद्रक पर राज द्रोह का मामला दर्ज,
मामला बुढार ग्रीन बेल्स स्कूल का,
शहडोल
“अतीक रहमान के साथ शुभम तिवारी”
ग्रीन बेल्स स्कूल के खुलने के बाद से ही विवाद के साये में रहा, निजी विद्यालय और उसका संचालक मोहम्मद शरीफ नियाजी के संबंध में पहले भी खबरें आती रही है कि विद्यालय में वंदे मातरम और राष्ट्रगान नहीं गाया जाता रहा है, लेकिन कोई ठोस व पुख्ता सबूत न मिलने और अभिभावको के आगे न आने से मामला दबा रहता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। स्कूल की डायरी में भारत के नक्शे से कश्मीर को गायब करने के मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक, प्रचार्य एवं डायरी के मुद्रक के खिलाफ धारा 124ए, 153बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां उनके जमानत आवेदन को खारिज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जिस स्थान पर विद्यालय संचालित हो रहा है, उक्त भूमि भी विवादित है। साथ ही कुछ स्कूल कैंपस शासकीय आराजी भूमि पर भी निर्माणधीन है।
यह है पूरा माजऱा
बुढ़ार निवासी श्रीकृष्ण गुप्ता पिता पुरुषोत्तमलाल गुप्ता ने थाना बुढ़ार में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई है कि ग्रीन वेल्स स्कूल बुढ़ार द्वारा बच्चों को जो डायरी दी गई है, उसके पीछे के पृष्ठ में भारत का नक्शा छपाया गया है तथा उस नक्शे में कश्मीर का कुछ हिस्सा गायब कर दिया गया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक स्कूल के संचालक, प्राचार्य तथा माय डायरी के मुद्रक द्वारा जानबूझकर भारत की एकता व अखंडता को खंडित करने तथा भारत सरकार के प्रति दुर्भावना पैदा करने की नीयत से नक्शे में कश्मीर का कुछ हिस्सा गायब कर दिया गया है।
जमकर हुआ विरोध
ग्रीन वेल्स स्कूल बुढ़ार द्वारा भारत के नक्शे से कश्मीर को गायब करने के मुद्दे पर स्वयं सेवी संगठनों ने जमकर विरोध जताया। इस दौरान बुढ़ार निवासी श्रीकृष्ण गुप्ता ने थाना में शिकायत करने का बीड़ा उठाया। उन्होंने पुलिस को ग्रीन वेल्स स्कूल बुढ़ार द्वारा छपाई गई माय डायरी भी उपलब्ध कराया है जिसके बाद पुलिस ने स्कूल संचालक मो. शरीफ नियाजी, प्रचार्य गोविंदचंद दास एवं मुद्रक अरुण कुमार अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नहीं मिली जमानत
बुढ़ार थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम करने के साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर सोमवार को ही बुढ़ार न्यायालय में पेश कर दिया गया। न्यायालय में आरोपियों ने जमानत आवेदन भी प्रस्तुत किया जिसे खारिज कर उन्हे जेल भेज दिया गया है।
ग्रीन वेल्स स्कूल की डायरी में भारत के नक्शे से छेड़छाड़ करने की शिकायत आई थी। डायरी देखने के बाद मामला संवेदनशील पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी जेल चले गये।