छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सरकार के आदेश को नहीं मानना भारी पड़ गया है. पुलिस ने 40 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए. 40 लोगों ने एक साथ नमाज़ अदा की. पुलिस को जब इसकी सूचना हुई. तो मौके पर दबिश देकर सभी के ख़िलाफ कार्रवाई की गई.
मामला छिंदवाड़ा के चौराई का है. जहां 40 लोग नमाज़ अदा करने एक जगह पर इकट्ठे हुए. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीँ जब इसकी सूचना पुलिस को हुई. तो पुलिस ने मौके पर दबिश दी. और सभी 40 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि छिंदवाड़ा में 04 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. वहीं कोरोना से एक मौत भी हो चुकी है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मृतक के परिवार वालों को क्वारंटाइन कर दिया है. साथ आसपास के 3-4 गांव को सील कर दिया गया है. इसके पास ही चौराई गांव है. जहां नमाज अदा की जा रही थी.