फटाफाट डेस्क। कॉग्रेस के वरिष्ठ नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हे एम्स में भर्ती कराया है। जहां पर उनके इलाज जारी कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और गांधी परिवार से सबसे करीबी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कांग्रेस की सियासत के प्रमुख किरदार श्री वोरा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देश के कांग्रेसी नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश के कांग्रेस आलकमान काफी चिंता जाहिर की है.. हालांकि उनके बेहतर इलाज के लिए दिल्ली स्थित आल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस AIIMS मे भर्ती कराया गया है..
गौरतलब है कि श्री वोरा 25 जनवरी 1989 से 8 दिसम्बर 1989 तक मध्यप्रदेश के मुख्मंत्री रहे। वहीं 26 मई 1993 से 3 मई 1996 तक वो उत्तप्रदेश जैसे बडे राज्य के राज्यपाल भी रहे हैं. और यही वजह है कि उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कांग्रेस के बडे नेता काफी चिंतित है।