मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दक्षिण अफ्रीका के गुटेंग प्रांत प्रीमियर से भेंट

भोपाल

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी दक्षिण अफ्रीका यात्रा के तीसरे दिन गुटेंग प्रांत के प्रीमियर (मुख्यमंत्री)श्री मेमोला डेविड माखुरा और उनके मंत्री-मंडल के सदस्यों से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में निवेश के संबंध में विस्तृत चर्चा की। श्री माखुरा के मंत्री-मंडल के सदस्यों में आर्थिक विकास मंत्री श्री लेबोगेंग मेली, वित्त मंत्री सुश्री बारबारा ग्रिसी और सड़क तथा परिवहन मंत्री श्री इस्माइल वादी उपस्थित थे। गुटेंग दक्षिण अफ्रीका का सबसे अधिक आबादी वाला और सबसे बड़ी अर्थ-व्यवस्था वाला प्रांत है।

श्री माखुरा ने कहा कि गुटेंग प्रांत और मध्यप्रदेश मिलकर अनेक क्षेत्र में अच्छा काम कर सकते हैं। दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच मिनरल वेनिफिकेशन के क्षेत्र में, प्र-संस्करण और खनिजों के मूल्य संवर्धन, कृषि के क्षेत्र में कृषि प्र-संस्करण और मूल्य संवर्धन तथा शहरी परिवहन व्यवस्था में सुधार पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में मेट्रो रेल व्यवस्था शुरू करने की संभावनाएँ तलाशी जा रही हैं और इसमें दक्षिण अफ्रीका के समृद्ध अनुभव का लाभ मिलेगा। कौशल विकास के क्षेत्र पर चर्चा के दौरान गुटेंग के मुख्यमंत्री ने बताया कि युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने में गुटेंग भारत के अनुभव से सीखने में गहरी रुचि रखता है। सामाजिक विकास और महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा हुई। गुटेंग सरकार ने यह सीखने की इच्छा व्यक्त की कि मध्यप्रदेश किस प्रकार जमीनी-स्तर पर सामाजिक संगठन और गैर-शासकीय संगठनों के साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की बेहतरी के काम कर रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुटेंग और मध्यप्रदेश के बीच दीर्घकालिक संबंध स्थापित करने की व्यवस्था बनाने का आग्रह किया। उन्होंने श्री माखुरा से अक्टूबर में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में प्रतिनिधि-मंडल भेजने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन की प्रक्रिया-समझने के लिये मध्यप्रदेश के किसानों का एक प्रतिनिधि-मंडल भेजने में रुचि दिखाई। मध्यप्रदेश के किसान वहाँ यह भी बतायेंगे कि मध्यप्रदेश में किस तरह सालदरसाल बढ़ोत्तरी हो रही है। गुटेंग के मुख्यमंत्री ने यह आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि एक प्रतिनिधि-मंडल मध्यप्रदेश भेजा जायेगा।

निवेशकों के साथ इंटरएक्टिव सेशन

मुख्यमंत्री ने जोहान्सबर्ग में निवेशकों के साथ इंटरएक्टिव सेशन किया। इस अवसर पर अफ्रीकन नेशनल काँग्रेस के प्रोग्रेसिव बिजनेस फोरम को-कन्वीनर श्री डेरिल सेनपोएल मुख्य अतिथि थे। इसमें निग्वेनिया होटल्स, एमपुबलंगा इकॉनामिक ग्रोथ एजेन्सी, मान्डला टेक, मोकुलुवेट, साइयो डायमंड अफ्रीका, पैलेस गुप्र, रेटेहोंग प्रोजेक्टस, जेबिनी इंजीनियरिंग, साल्ट केव्स एण्ड यूटेमबेजी इन्वेस्टमेंटस सहित अनेक प्रमुख निवेशक उपस्थित थे।

सेशन में मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर के संबंध में एक ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन किया गया। इस प्रेजेंटेशन में मध्यप्रदेश की खूबियों, उपलब्ध भूमि, बिजली की पर्याप्त उपलब्धता, पर्याप्त जल और टेक्निकल मेनपॉवर आदि के विषय में विस्तार से बताया गया।

श्री सेनपोएल ने बताया कि एएमसी और मध्यप्रदेश नवकरणीय ऊर्जा, ग्रीन इकॉनामी, मेन्यूफेक्चरिंग, पर्यटन, माइनिंग, कृषि और अधोसंरचना के क्षेत्र में मिलकर कार्य कर सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में कृषि, राष्ट्रीय पार्कों के प्रबंधन, वन्य-प्राणी प्रबंधन और माइनिंग के क्षेत्र में सहयोग की भरपूर संभावना है।

सेशन के बाद निवेशकों की जिज्ञासाओं का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समाधान किया। उन्होंने बताया कि सिंचाई क्षेत्र में विस्तार और समुचित बीज पुनस्थापन के साथ-साथ नई वैज्ञानिक कृषि तकनीकों के परिणामस्वरूप मध्यप्रदेश में कृषि उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है। मध्यप्रदेश में सामाजिक क्षेत्र में हुए विकास के संबंध में पूछे गये प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने इस क्षेत्र पर भरपूर ध्यान दिया है। महिला सशक्तिकरण पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में गैर-शासकीय संगठनों को उपयुक्त वातावरण उपलब्ध करवाये बिना वांछित सफलता नहीं मिल सकती।

गुटेंग के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से भेंट

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रिटोरिया में गुटेंग के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री रॉब डेविस से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने श्री डेविस को मध्यप्रदेश की खूबियों के बारे में बताया। श्री रॉब डेविस ने मध्यप्रदेश द्वारा नये अवसरों की तलाश और संबंधों की मजबूती के लिये एक प्रतिनिधि-मंडल दक्षिण अफ्रीका भेजे जाने के विचार का स्वागत किया।