खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया की विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक/तकनीकी सलाहकारों से वन-टू-वन चर्चा

 

भोपाल : रविवार, जनवरी 12, 2014, 17:43 IST

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने खेलों के अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों तथा तकनीकी सलाहकारों से वन-टू-वन चर्चा कर भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

बेडमिंटन के अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री पुलैला गोपीचन्द से चर्चा करते हुए श्रीमती सिंधिया ने ग्वालियर बेडमिंटन अकादमी को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने तथा खिलाड़ियों को हर-संभव मदद की बात पर जोर दिया। श्रीमती सिंधिया ने अकादमी में खिलाड़ियों की व्यवस्थाओं, ट्रेनिंग शेड्यूल आदि के बारे में श्री गोपीचन्द से जानकारी ली।

इसके पूर्व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने घुड़सवारी के तकनीकी सलाहकार ब्रिगेडियर विशनोई तथा शूटिंग अकादमी के श्री मनशेर सिंह से खेलों से जुड़ी बारीकियों तथा खिलाड़ियों के विकास पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त श्रीमती सिंधिया ने अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी एवं मध्यप्रदेश में सलाहकार श्री सुशील कुमार से भी इस पारम्परिक खेल को मध्यप्रदेश में अधिक बढ़ावा देने पर चर्चा की।