सूचना प्रौद्योगिकी का विस्तार दूरस्थ अंचल तक हो..

भोपाल

विज्ञान-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि सूचना प्रौद्योगिकी का दूरस्थ अंचल तक विस्तार ही प्रदेश के विकास का मुख्य आधार बनेगा। हमें चाहिए कि प्रदेश का हर व्यक्ति (खासकर शिक्षित युवा) इसमें प्रशिक्षित हो और सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से स्वयं तथा प्रदेश के विकास में सहभागी बनें। श्री सिंह की अध्यक्षता में आज मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालक मण्डल की 121वीं बैठक हुई।

श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में आई.टी. पार्कों के निर्माण से संबंधित इकाइयों की स्थापना के लिये भूमि आवंटन तथा प्रोत्साहन प्रक्रिया सुगमतापूर्ण हो। श्री सिंह ने कहा कि निवेशकों को आवंटित भूमि का उपयोग केवल सूचना प्रौद्योगिकी के लिये ही किया जा रहा है। इसकी अब तक की रिपोर्ट संचालक मण्डल को प्रस्तुत की जाये। उन्होंने आवेदन प्राप्त करने और निराकृत करने की समय-सीमा निर्धारित करने को कहा।

सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंध संचालक श्री हरिरंजन राव ने पिछली बैठक का कार्यवाही विवरण पुष्टि प्रस्ताव तथा पालन-प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में आई.टी. पार्क तथा अवसंरचना परियोजना गतिविधियों, भोपाल एवं जबलपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स मेन्यूफेक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना, एन.एस.डी.एल. के साथ पेमेंट गेटवे संबंधी करारनामा आदि पर चर्चा हुई।