तेज रफ्तार बस और डंपर की टक्कर में 6 की मौत, 20 घायल; द्वारका में भी भीषण दुर्घटना में 7 लोगों की गई जान

Accident in Maihar, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यात्रियों को लेकर जा रही एक बस की डंपर से टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद बस में सवार छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 17-20 लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज से यात्रियों को लेकर बस नागपुर जा रही थी, इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी डंपर से बस की टक्कर हो गई, जिससे ये हादसा हुआ।

एसपी ने दी जानकारी

घटना के बारे में जानकारी देते हुए मैहर के एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि यहां हादसा होने की जानकारी मिली, जिसमें 17-20 लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि 6 व्यक्तियों की इस हादसे में मौत हो गई है। आगे घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ये बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी। बस तेज गति से जा रही थी तभी साइड में एक डंपर खड़ा था, जिसमें पत्थर लदा था। उस डंपर से जाकर बस टकरा गई। टक्कर की वजह से बस का अगला हिस्सा डैमेज हो गया है, जिससे ये हादसा हुआ।

द्वारका में भी हादसा

एक अन्य हादसे में गुजरात के द्वारका के पास शनिवार शाम को एक बस डिवाइडर पार करके दो कार और एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। इस हादसे में चार बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। ये हादसा नेशनल हाइवे 51 पर देर शाम करीब 7:45 बजे हुआ, जब बस द्वारका से सोमनाथ जा रही थी। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस का चालक सड़क पर बैठे मवेशियों से टकराने से बचने की कोशिश कर रहा था तभी बस डिवाइडर के पार चली गई और विपरीत दिशा से आ रही दो कार और एक मोटरसाइकिल से टकरा गई।

Ambikapur: नाबालिग बच्ची के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल, अवैध नशे के धंधे में लिप्त महिला पर संगीन आरोप, बच्चों को जबरन शामिल करने का शक

Chhattisgarh: आशिक मिजाज़ प्रिंसिपल बच्चियो से कराता था डांस… शिक्षिकाओ ने भी लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप..

World Rabies Day 2024: सिर्फ कुत्तों के काटने से ही नहीं, इन कारणों से भी फैलता है रेबीज, जानकर करें बचाव