निर्वाचन ब्यय लेखे की जाँच का कार्य 31 दिसम्बर से प्रारंभ
कलेक्ट्रेट के छोटे सभाकक्ष में 9 जनवरी तक बैठेगें एकाउंट टीम के अधिकारी
सतना
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 में चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियो द्वारा किये गये निर्वाचन ब्यय लेखे का परीक्षण कराकर जिला निर्वाचन अधिकारी को परिणाम घोषित होने के एक माह के भीतर अर्थात 7 जनवरी 2014 तक दाखिल किया जाना अनिवार्य है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल ने विधानसभा निर्वाचन 2013 में नियुक्त किये गये विधानसभावार सहायक ब्यय प्रेक्षक एवं एकाउटिंग टीम के प्रमुखो को 31 दिसम्बर से 9 जनवरी 2014 तक संयुक्त कलेक्टेªट भवन के छोटे सभाकक्ष में उपस्थित रहकर अभ्यर्थियो द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले निर्वाचन ब्यय लेखो का निरीक्षण एवं जाँच की कार्यवाही कराकर निर्वाचन आयोग की बेबसाईट मे अपलोड कराने के निर्देष दिये है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी निर्देषो के अनुसार विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त किये गये सहायक ब्यय प्रेक्षक एवं एकाउटिंग टीम के प्रमुख अपने रिटर्निग आफीसर से अभ्यर्थीवार जनसभा रैली स्टार प्रचारको की सभा प्रचार वाहनो की अनुमति की प्रतियां स्टेटिक सर्विलांस टीम फ्लाईग स्क्वाड व्हीडियो सर्विलांस टीम व्हीडियो ब्यूबिग टीम की रिपोर्ट निर्वाचन ब्यय लेखे से संबंधित अन्य अभिलेख एवं शैडो रजिस्टर प्राप्त कर कलेक्टेªट कार्यालय के छोटे सभाकक्ष मे 31 दिसम्बर से लगातार उपस्थित रहकर 7 जनवरी 2014 तक अभ्यर्थियो के आय-ब्यय का दिनंाक वार विस्तृत विवरण अनुलग्नक 14 एवं 15 मे भरकर तैयार करने के निर्देष दिये है। सहायक ब्यय प्रेक्षक और एकाउट टीम प्रमुख रिटर्निग आफीसर से प्राप्त उपरोक्तानुसार अभिलेखो से जाँच कर नोडल अधिकारियो के माध्यम से अभ्यर्थियो निर्वाचन ब्यय लेखे बाउचर एवं अन्य अभिलेख जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को जमा करायेगें। विधानसभा 2013 में विधानसभावार नियुक्त सहायक ब्यय प्रेक्षक चित्रकूट एस0ासी0गौतम, रैंगांव डी0भौत मांगे, सतना डी0के0मित्तल एवं आर0के0सेलट, नागौद दीपक श्रीवास्तव और अरविंद गुप्ता मैहर गोपाल सिंह अमरपाटन डी0सी0केसरी तथा रामपुर बघेलान क्षेत्र के लिये अनूप कुमार सहायक ब्यय प्रेक्षक नियुक्त किये गये थे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट के लिये एकउटिंग टीम प्रमुख डाँ0 अषोक मिश्रा, रैगाव राजेष्वर पाठक सतना शषि शुक्ला नागौद मोतीराम मुखारिया मैहर शैलेन्द्र सिंह अमरपाटन कालूराम प्रजापति और रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के लिये मुकेष तिवारी को एकाउटिंग टीम प्रमुख बनाया था।
निर्वाचन ब्यय लेखा भरने संबंधी प्रषिक्षण 31 दिसम्बर को
सतना
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा निर्वाचन 2013 में निर्वाचन लडने वाले समस्त अभ्यर्थियो को अपना सही-सही ब्यय लेखा तैयार कर उसे रिटर्निग आफीसर से प्रमाणीकरण कराकर निर्वाचन परिणाम घोषणा 8 दिसम्बर से 30 दिवस के अंदर अर्थात 7 जनवरी तक जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देष दिये गये है। निर्वाचन ब्ययो का लेखा जमा करने की अंतिम तिथि के एक सप्ताह के अंदर सभी निर्वाचन अभिकत्र्ता एवं अभ्यर्थियो के लिये एक दिवसीय सरलीकरण प्रषिक्षण भी देने को कहा गया है ताकि अभ्यर्थी और उनके अभिकत्र्ता आयोग के निर्देषो के अनुसार सही-सही निर्वाचन ब्यय लेखा तैयार कर नियत तारीख तक दाखिल कर सके। आयोग के निर्देषो के पालन मे निर्वाचन ब्यय लेखा भरने के संबंध में ब्यय प्रषिक्षण कलेक्टेªट सभाकक्ष मे 31 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जायेगा जिसमें ब्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी और सहायक ब्यय प्रेक्षक दाखिल किये जाने वाले तथा शपथ पत्रो की ब्याख्या करेगें तथा गलतियो की सुधार के लिये अभ्यर्थियो और निर्वाचन अभिकत्र्ता को प्रषिक्षण भी देगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियो एवं उनके इलेक्षन एजेंट को प्रषिक्षण प्राप्त करने के निर्देष दिये है।
कृत्रिम अंग कैलीपर्स वितरण शिविर 31 दिसम्बर को
सतना
भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिल्ली के माध्यम से एडिप योजना के तहत मोबिल्टी एड सेन्टर इन्दौर के तत्वाधान मे 31 दिसम्बर 2013 को जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र सतना मे जिला स्तरीय निःषक्त ब्यक्ति परीक्षण एवं कृत्रिम अंग कैलीपर्स वितरण षिविर का आयोजन किया जायेगा। उप संचालक सामाजिक न्याय आर0के0सिंह ने बताया कि षिविर मे 6 से 35 वर्ष तक के ऐसे निःषक्त ब्यक्ति जो पोलियोग्रस्त हो या उनके पाँव कटे हो उपस्थित होकर कृत्रिम अंग उपकरण का लाभ ले सकते है। षिविर मे अस्थिबाधित निःषक्तजनो के अलावा अन्य विकलांगता से ग्रसित ब्यक्ति उपस्थित नही हो। षिविर मे एडिप फार्म भरने के लिये विकलांगता प्रमाण पत्र, बी0पी0एल0 का राषन कार्ड तथा आय प्रमाण पत्र एवं फोटो के साथ उपस्थित हो। मोबिल्टी एड सेन्टर इन्दौर को भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिये सतना जिले मे 3 लाख रूपये का अनुदान एडीप योजना से मिला है। षिविर मे संस्था द्वारा विकलांगो का पंजीयन कर निःषुल्क उपकरण वितरित किये जायेगें।
राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष आज सतना आयेगें
सतना
मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नारायण प्रसाद कबीरपंथी मंत्री स्तर दर्जा 30 दिसम्बर को प्रातः रेंवाचल एक्सप्रेस से सतना आयेगें। आयोग अध्यक्ष श्री कबीरपंथी दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में मांग संख्या 64 53 एवं 15 मे वर्ष 2012-13 तथा वर्ष 2013-14 में प्राप्त आबंटन ब्यय भौतिक लक्ष्य भौतिक उपलब्धि एवं अनुसूचित जाति के लाभान्वित हितग्राहियो की जानकारी लेकर समीक्षा करेगें। श्री कबीरपंथी इसी दिन ग्राम खम्हरिया में स्थानीय जनप्रतिनिधियो से भेंट एवं स्थानीय कार्यक्रमो मे शामिल होने के पष्चात् रात्रि 9 बजे रेंवाचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेगें।
जिला योजना प्रारूप संबंधी बैठक आज
सतना
जिला योजना 2014-15 के तैयार प्रारूप पर सतना जिले के अधिकारियो की चर्चा संबंधी बैठक 4 जनवरी को भोपाल में आयोजित की गई है। कलेक्टर मोहनलाल ने सभी संबंधित अधिकारियो को इस बैठक मे आवष्यक जानकारियो सहित उपस्थित होने को कहा है। साथ ही कलेक्टर द्वारा 30 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से जिला योजना प्रारूप के संबंध में समीक्षा कलेक्टेªट सभाकक्ष में की जायेगी।