शहडोल “रविंदर सिंह गिल”
केंद्र सरकार की महत्वकांछी उज्वला योजना पर भरष्टाचार का रंग चढ़ने लगा है, योजना को अभी ढंग से अमली जामा भी नहीं पहनाया जा सका है लेकिन उससे पहले ही शहडोल जिले के गोरतरा ग्राम के सरपंच ने शहडोल कलेक्टर से शिकायत की है की गैस वितरक के द्वारा इस योजना के तहत हितग्राहियों से सौ-सौ रुपये वसूले जा रहे है,सरपंच ने अपने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है की इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों के गैस कनेक्सन को हितग्राही के घर तक पहुंचाने तक कोई भी शुल्क नहीं लेना है, जबकि स्थानीय गैस वितरक के द्वारा इन गरीब ग्रामीणों से पैसे वसूले जा रहे है,
लिहाज सरपंच भोगे बैगा ने कलेक्टर से इस मामले की जांच करा कार्यवाही का निवेदन किया है, वही लगभग पचास से अधिक ग्रामीणों से पैसे वसूल लिए जाने के बाद अब जिलाध्यक्ष महोदय की जाँच के बाद हितग्राहियों को क्या सिर्फ उचित लाभ ही मिल सकेगा या कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही भी गैस वितरक पर हो सकेगी,,