व्यापम का फुलप्रूफ सिस्टम बनेगा |
|
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता द्वारा मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण |
|
भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 24, 2013, 17:11 IST | |
व्यापम में भर्ती का फुल प्रूफ सिस्टम बनायेंगे, जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि की गुंजाइश ही नहीं रहे। उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात मंगलवार को मंत्रालय में विधिवत पूजन कर कार्यभार ग्रहण करने के बाद कही। श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार उच्च शिक्षा की व्यापकता और गुणवत्ता में सुधार के लिये हर-संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अनुशासन कायम करने की कार्य-योजना बनेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालयों में अनुसूचित-जनजाति और अनुसूचित-जाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश दिलवाने के लिये अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री जे.एन. कंसोटिया और आयुक्त उच्च शिक्षा श्री व्ही.एस. निरंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। |