छत्तीसगढ राजभवन मे केरौल गायन, राज्यपाल ने दी क्रिसमस की बधाई..

रायपुर : राजभवन में कैरोल गायन

 

प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के आगमन का संदेश लेकर कल राजभवन में चोजन यूथ ले कैथलिक मिनिस्टर एवं प्रार्थना समूह के युवाओं ने कैरोल सांग का गायन किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री शेखर दत्त एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुस्मिता दत्त ने प्रदेशवासियों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं सभी के सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर ब्रदर श्री गुरविंदर चढ्ढा ने कैरोल सांग के गायन के पूर्व ईश्वर पुत्र प्रभु यीशु मसीह की स्तुति करते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने मानवता को राह दिखाई है और हम सभी को एकता के सूत्र में बांधा है। उन्होंने पवित्र बाईबिल से प्रभु यीशु मसीह के जन्म की कथा सुनायी। इस मौके पर युवाओें ने प्रभु यीशु मसीह मुक्तिदाता कैरोल सांग का गायन किया। इस अवसर पर श्री दिलप्रीत चढ्ढा, डॉ. मेरी फ्रांसिस, जार्ज डेनियल, अमन चढ्ढा, उपस्थित थे।

 

क्रिसमस पर राज्यपाल की शुभकामनाएं

रायपुर, 24 दिसम्बर 2013

राज्यपाल श्री शेखर दत्त ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन (क्रिसमस) के अवसर पर प्रदेशवासियों के नाम अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह त्यौहार हमें दीन-दुखियों की सेवा, प्रेम और भाईचारे का पैगाम देता है। राज्यपाल श्री दत्त ने कहा है कि प्रभु यीशु मसीह के उपदेश सम्पूर्ण विश्व के लिए अनुकरणीय है। श्री दत्त ने सभी नागरिकों के प्रति अपनी शुभेच्छा प्रकट की है।