मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा राजस्व संग्रहण करने वाले विभागों की समीक्षा |
|
भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 23, 2013, 15:45 IST | |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि राजस्व वसूली में लीकेज सौ प्रतिशत बंद हो। जिन करों की दरें वर्षों से पुनरीक्षित नहीं हुई है, उन्हें पुनरीक्षित करने का अभियान चलायें। राजस्व संग्रहण में आम जनता को परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ राजस्व संग्रहण करने वाले विभागों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डि सा भी उपस्थित थे। श्री चौहान ने बैठक में राजस्व संग्रहण की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि वे इन विभागों की हर माह समीक्षा करेंगे। सभी विभाग राजस्व प्राप्ति की लगातार मॉनीटरिंग करें। श्री चौहान ने कहा कि तेजी से विकास के लिये संसाधनों की जरूरत होती है। राजस्व संग्रहण पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने प्रदेश की सीमाओं पर एकीकृत चेकपोस्ट स्थापित करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। अभी तक जो चेकपोस्ट कार्यशील हैं वहां संबंधित विभाग मॉनीटरिंग की व्यवस्था करें। बैठक में श्री चौहान ने वाणिज्यिक कर, पंजीयन, वन, खनिज, परिवहन, भू-राजस्व, ऊर्जा, जल संसाधन, गृह और लोक निर्माण विभाग के राजस्व संग्रहण की समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अजय नाथ सहित संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव उपस्थित थे। |