भोपाल : 12 देश के राजदूत करेंगे शिरकत

भोपाल 15 सितंबर

मुकेश अंबानी, फिलिप डाइवेरी, गौतम अडानी जैसे 115 बड़े उद्योगपति होंगे विशिष्ट अतिथि
उद्योग मंत्री श्रीमती सिंधिया ने की तैयारियों की समीक्षा

वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने सोमवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के संबंध में उच्च-स्तरीय बैठक ली। बैठक में जानकारी दी गई कि इंदौर में 8-10 अक्टूबर से होने वाले इस औद्योगिक समागम में 12 देश के राजदूत शिरकत करेंगे। इसमें आस्ट्रेलिया, कनाडा, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, पोलेंड, चेक रिपब्लिक, बेलजियम, बांग्लादेश, बोलीविया, मलयेशिया, स्वीडन तथा आस्ट्रिया शामिल है। इसके अतिरिक्त आइसलेंड, श्रीलंका, तुर्की, इक्वाडोर तथा गयाना के राजदूत के भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने की संभावनाएँ हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में देश-विदेश के शताधिक स्थापित उद्योगपतियों ने अपनी सहमति प्रदान की है। उद्योग मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बैठक में समिट के प्रतिदिन निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने आयोजन स्थल पर विशिष्ट अतिथियों की बैठक व्यवस्था, मंच की बैठक व्यवस्था, मीडिया ले-आउट प्लान आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि मंच पर बड़े स्क्रीन लगाकर उन उद्योगों तथा उद्योगपतियों के बारे में स्क्रॉल चलायें जिन्होंने मध्यप्रदेश में आकर निवेश किया है। इसके अतिरिक्त लघु एवं मध्यम उद्यमियों की सफलता की कहानियाँ भी दर्शायी जाये।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त उद्योग श्री वी.एल. कांताराव, सचिव उद्योग श्री अनुपम राजन, ट्राइफेक के प्रबंध संचालक श्री डी.पी. आहूजा, सीआईआई, ईवाई, जेडब्ल्यूटी, इनकम्पास, माध्यम, ऐडफेक्टर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 प्रमुख विशिष्ट अतिथि

क्र.

कम्पनी

नाम

1.

रिलायंस इंडस्ट्रीज

श्री मुकेश अंबानी

2.

आईटीसी

श्री योगेश सी देवेश्वर

3.

अडानी ग्रुप

श्री गौतम अडानी

4.

रिलायंस एडीएजी ग्रुप

श्री अनिल अंबानी

5.

एस्सार ग्रुप

श्री शशि रूइया

6.

जेपी ग्रुप

श्री मनोज गौर

7.

विडियोकॉन इंडस्ट्रीज

श्री अनिरूद्ध धूत

8.

प्रोक्टर एण्ड गेम्बल

श्री शांतनु खोसला

9.

गोदरेज ग्रुप

श्री आदि गोदरेज

10.

वाल्वो इंडिया

श्री फिलिप डाइवेरी

11.

किर्लोस्कर ब्रदर्स

श्री संजय किर्लोस्कर

12.

अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरप्राइजेस

डॉ प्रभात रेड्डी

13.

जे.के. टायर

श्री रघुपति सिंघानिया

14.

फ्यूचर ग्रुप

श्री किशोर बियानी

15.

एलएपीपी इंडिया

श्री मार्क जार्रोल्यूट

16.

गूगल इंडिया

श्री राजन आनंदन

17.

ल्यूपिन

श्री के.आर. गुप्ता

18.

रेनबेक्सी लेबोरेट्रीज

श्री उमंग चतुर्वेदी

19.

केडबरी इंडिया

श्री आनंद कृपालु

20.

कारगिल इंडिया

श्री शिराज चौधरी

21.

हिन्दुस्तान कोका-कोला

श्री टी कृष्ण कुमार

22.

भारत फोर्ज

श्री बाबा एन कल्याणी

23.

एक्सिस बेंक

सुश्री शिखा शर्मा

24.

जॉन डियरे

श्री सतीश नाडिगेर

25.

फोर्स मोटर्स

श्री अभय फिरोदिया