नर्मदा-मालवा परियोजना को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करें

नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना पूरी
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा नर्मदा घाटी विकास विभाग की समीक्षा

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 26, 2013, 16:58 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि नर्मदा-मालवा परियोजना को समय-सीमा में सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरी करें। इस परियोजना में नर्मदा नदी से गंभीर, पार्वती और कालीसिंध नदी को जोड़ा जायेगा। पहले चरण में नर्मदा नदी को क्षिप्रा नदी से जोड़ने का काम लगभग पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ नर्मदा घाटी विकास विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना की टेस्टिंग तथा लोकार्पण की तैयारी करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य सचिव अन्टोनी डि सा उपस्थित थे।

बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा घाटी विकास विभाग की निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना में ऊर्जा की खपत का वास्तविक आंकलन किया जाये। सिंचाई परियोजनाओं की नहरों में लाइनिंग का कार्य समय-सीमा में पूरा करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधीक्षण यंत्री सतत मॉनीटरिंग करें।

बताया गया कि विभाग द्वारा अगले पाँच वर्ष में सिंचाई क्षमता में 6 लाख हेक्टेयर वृद्धि की योजना बनायी गई है। बताया गया कि नर्मदा-क्षिप्रा लिंक योजना से इन्दौर-उज्जैन और देवास जिले के 150 ग्राम को लाभ मिलेगा। नर्मदा-मालवा परियोजना से 153 ग्राम में करीब 50 हजार हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। बैठक में इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, मान, जोबट, बरगी व्यपवर्तन, पुनासा उद्वहन और अपर नर्मदा परियोजना की समीक्षा भी की गई। बैठक में प्रमुख सचिव नर्मदा घाटी विकास श्री रजनीश वैश्य, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।