किसानों के चहरे पर खुशहाली लाना हमारा लक्ष्य,,कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन

मंत्री श्री बिसेन द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का भूमि-पूजन

भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 30, 2013, 20:05 IST

कृषि पर ही प्रदेश का आर्थिक विकास निर्भर है। प्रदेश सरकार किसानों के चेहरे पर खुशहाली की चमक लाना चाहती है। यह बात किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज लालबर्रा विकासखंड के ग्राम बिरसोला में करीब सवा करोड़ की लागत से बनने वाले हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के भूमि-पूजन कार्यक्रम में कही।

Random Image

श्री बिसेन ने कहा कि प्रदेश को देश का अग्रणी एवं गौरवशाली राज्य बनाना है। इसके लिए सबसे पहले शिक्षा सुविधाओं का विस्तार जरूरी है।

मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दे रही है। किसानों की धान के समर्थन मूल्य पर खरीदी के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। किसानों को धान के समर्थन मूल्य पर 150 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से कहा कि समर्थन मूल्य और बोनस का लाभ व्यापारियों को नहीं मिलना चाहिए।