अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आर्य ने किया निर्माणाधीन हज हाउस का मुआयना

वर्ष 2014 से हज-यात्रियों को सुविधा मिलने की उम्मीद

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 28, 2013, 12:15 IST

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्‍याण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने भोपाल के सिंगारचोली में निर्माणाधीन हज हाउस का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की त्वरित गति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री आर्य ने इसे आगामी वर्ष 2014 यात्रा के लिए हज-यात्रियों को उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव कोशिश करने के निर्देश दिए। श्री आर्य ने कहा कि शासन चाहता है कि प्रदेश के हज-यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए भोपाल के हज हाउस निर्माण जल्दी पूर्ण करने के साथ इंदौर में भी जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू करवाने की कोशिश की जा रही है। अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी, श्री सनव्वर पटेल ने अल्पसंख्यक मंत्री को विस्तृत जानकारी दी।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि बजट की परवाह न करते हुए हज हाउस का निर्माण शीघ्र पूरा करवाएँ। छह करोड़ रुपये से अधिक लागत से डेढ़ एकड़ भूमि पर बनने वाले हज हाउस में एक बार में 2000 लोगों के ठहरने की सुविधा होगी। चार मंजिला हज हाउस में लिफ्ट सुविधा होने के साथ ही हज-यात्रियों को विदाई देने आने वाले परिजनों के लिए डोरमेट्री भी बनाई जा रही है।

मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य ने कहा कि वे प्रतिमाह निर्माणाधीन हज हाउस का निरीक्षण कर कार्यों का स्वयं जायजा लेंगे। अध्यक्ष, राज्य हज कमेटी श्री सनव्वर पटेल ने बताया कि प्रदेश में पिछले 40 साल से हज हाउस की दरकार थी। भोपाल हज हाउस का निर्माण मुस्लिम समुदाय के बहु-प्रतीक्षित स्वप्न को साकार करने जा रहा है।