मुंबई। यह तो सब जानते हैं कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान कितने दयालु हैं, लेकिन यह राज अब तक कोई नहीं जानता था कि बड़े दिल वाला यह स्टार अपनी कमाई का 90 फीसद हिस्सा चैरिटी के लिए खर्च करते हैं। सलमान के बैंक अकाउंट की एक और बात जानकर तो आप और भी हैरान हो जाएंगे।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, सलमान ने अपने जीवन में कभी बैंक का चेक तक साइन नहीं किया था। पहली बार सलमान ने पांच महीने पहले कोई चेक साइन किया। उनकी बहन अलवीरा के मुताबिक, सलमान को पैसों में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने बताया, ‘सलमान को यह भी नहीं पता कि उनके पास कितना पैसा है।’
सलमान की जिंदगी में कट्रीना की जगह कौन सी हीरोइन ले रही है? जानने के लिए यहां एक क्लिक करें
बताया जाता है कि सलमान ने जब से कमाना शुरू किया है, उनकी कमाई का दस फीसद हिस्सा ही उनके अकाउंट में जाता है। उनके पिता सलीम खान ने शुरुआत से तय किया हुआ है कि सलमान अपनी कमाई का 10 फीसद पैसा ही अपने ऊपर खर्च करेंगे और 48 वर्षीय सलमान आज तक ऐसा ही करते आए हैं। पहले सलमान अपनी कमाई का 90 फीसद हिस्सा दान करते थे और अब उनकी कमाई का यह 90 फीसद पैसा उनकी एनजीओ ‘बीइंग ह्यूमन’ में जाता है।
सलमान की जगह कौन करेगा बिग बॉस की मेजबानी, यहां क्लिक करके जानिए
बहरहाल, उम्मीद की जानी चाहिए कि सलमान की इन बातों को जानकर बॉलीवुड के दूसरे स्टार भी उनसे प्रेरणा लेकर समाजसेवा के लिए प्रेरित होंगे।