बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर बने रैंप को आज पहुंची बीएमसी की टीम ने तोड़ दिया। बीएमसी ने सुबह से ही वहां बने रैंप को तोड़ने का काम शुरू कर दिया था। पुलिस ने उनके घर के बाहर सुरक्षा के इंतजाम भी किये थे। दरअसल भाजपा सांसद पूनम महाजन ने इस रैंप को अवैध बताया था, जिसके बाद से इसे तोड़ने की बात चल रही थी।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भाजपा सांसद पूनम महाजन ने बांद्रा इलाके में बंगला मालिकों के बनाए अवैध सीमेंट रैंप हटाने के लिए नगर आयुक्त सीताराम कुंते को पत्र लिखा था। अपर निगम आयुक्त संजय देशमुख ने कहा था कि बीएमसी शाहरुख को सीमेंट रैंप हटाने के लिए नोटिस भेजेगी। शाहरुख के अलावा अन्य बंगला मालिकों को भी अपने घरों के सामने बने सीमेंट रैंप हटाने होंगे।