Jio के बाद Airtel ने बढ़ाया महंगाई का बोझ, कंपनी ने रिचार्ज प्लान्स के दाम में की बड़ी बढ़ोतरी, जानिए अब कितने रूपये देंगे होंगे

Airtel Recharge Plan’s: अगर आप अपने फोन में एयरटेल (Airtel) का सिम इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको फोन चलाना काफी महंगा पड़ने वाला है। दरअसल रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बाद अब देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं। एयरटेल ने टैरिफ प्लान्स की कीमतों को बढ़ाने के पीछे अपने प्रति ग्राहक औसत राजस्व यानी एआरपीयू (ARPU) बढ़ाने को वजह बताया है।

आपको बता दें कि एयरटेल ने रिचार्ज प्लान्स की बढ़ी हुई कीमतें 3 जुलाई 2024 से ही लागू करने का फैसला लिया है। इसमें सभी तरह के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स शामिल हैं। एयरटेल के इस कदम के बाद अब महंगाई के दौर में यूजर्स की जेब पर एक्स्ट्रा बोझ पड़ने वाला है।

कीमतों में हुई बड़ी बढ़ोतरी

बता दें कि जियो ने एक दिन पहले ही अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करके कंपनी ने ग्राहकों को अचानक सरप्राइज कर दिया था। जियो के इस फैसले के कुछ घंटे बाद ही अब एयरटेल ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान्स में 10-21% तक की बढ़ोतरी कर दी है।

अब खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपये

नई कीमतें लागू होने के बाद आपको एयरटेल का 179 रुपये वाला रिचार्ज प्लान आपको 199 रुपये मिलेगा। इसके अलावा अगर आप 84 दिन वाला 455 रुपये का प्लान लेते हैं तो अब आपको इसके लिए 509 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। ठीक इसी तरह अगर आप एयरटेल का 365 दिन वाला प्रीपेड प्लान अभी तक 1799 रुपये में लेते थे तो अब यह आपको 1999 रुपये का पड़ेगा।

डेली डेटा प्लान्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी

एयरटेल ने अपने डेली डेटा प्लान्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है। अब यूजर्स को इन प्लान्स के लिए लिए पहले से कहीं ज्यादा अधिक रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

1. 265 वाला प्लान अब आपको 299 रुपये में मिलेगा.

2. 299 रुपये वाला प्लान अब आपको 349 रुपये में मिलेगा।

3. 359 रुपये वाला प्लान अब 409 रुपये में मिलेगा।

4. 399 रुपये वाला प्लान अब आपको 449 रुपये में मिलेगा।

5. 479 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब आपको 579 रुपये में मिलेगा।

6. 549 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब 649 रुपये में मिलेगा।

7. 719 रुपये वाला प्लान अब आपको 859 रुपये में मिलेगा।

8. 839 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब आपको 979 रुपये में मिलेगा।

9. 2999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान अब आपको 3599 रुपये में मिलेगा।