Aadhaar Card: फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की बढ़ी डेडलाइन; मौका हाथ से न निकल जाएं, जल्द उठाएं लाभ, जानिए आसान तरीका

Free Aadhar Card Update: आज के समय में आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज बन गया है। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड दिखाना पड़ता है। अगर आपके आधार कार्ड को बने हुए 10 साल हो गए हैं और उसमें किसी तरह के अपडेट की जरूरत है तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन एक बार फिर से बढ़ा दी है।

7th Pay Commission: ये है होली का असली तोहफा, लाखों कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी, अब सैलरी में आएगा उछाल

फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की बढ़ी डेडलाइन

सरकार ने फ्री में आधार डिटेल अपडेट करने की डेडलाइन एक बार फिर 14 जून, 2024 तक बढ़ा दी है। पहले यह डेडलाइन 14 मार्च थी। इससे पहले भी, डेडलाइन 14 दिसंबर, 2023 थी।

UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “UIDAI ने फ्री ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड सेवा 14 जून 2024 तक बढ़ा दी है; इससे लाखों आधार होल्डर्स को लाभ मिलेगा। यह फ्री सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है। UIDAI लोगों को अपने आधार में दस्तावेजों को अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।”

Rashan Card News: राशनकार्ड पर मिलेगी 18 रुपये के हिसाब से तीन किलो चीनी, खाद्यान वितरण 15 मार्च से

फ्री सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध

UIDAI के मुताबिक, आधार डिटेल अपडेट करने की फ्री सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर ही उपलब्ध है। जो लोग भौतिक आधार केंद्रों पर जाते हैं, उन्हें अपना डिटेल अपडेट करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करना होगा। UIDAI नागरिकों से उनकी जनसांख्यिकीय जानकारी को फिर से वेरिफाई करने के लिए पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेज जमा करने के लिए कह रहा है। ताकि, सेवाएं बेहतर प्रदान की जा सकें और वेरिफिकेशन अधिक सफल हो सके।

Mahtari Vandan Yojna: महतारियों के खातों में हुआ 636.44 करोड़ रूपए का भुगतान

ऑनलाइन आधार डिटेल कैसे अपडेट करें?

– ऑनलाइन आधार डिटेल अपडेट करने के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें।

– होमपेज से माय आधार पोर्टल (My Aadhaar Portal) पर जाएं।

– आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP (वन-टाइम पासवर्ड) का उपयोग करके लॉग इन करें।

– अपनी प्रोफाइल में प्रदर्शित जानकारी को ध्यान से चेक करें।

– यदि डिटेल सही हैं तो “मैं सत्यापित करता हूं कि उपरोक्त विवरण सही हैं” वाले बॉक्स पर टिक करें।

– यदि जनसांख्यिकीय जानकारी में कोई गलती हो तो, ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्तावेज चुनें जिसे आप प्रमाण के रूप में साझा करना चाहते हैं।

– निर्धारित कॉलम में जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

– दस्तावेज़ विभिन्न प्रारूपों में अपलोड किए जा सकते हैं: जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ।

अगर आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है तो पुदीना कैसे खाएं? जानें वो तरीका जो है सबसे कारगर

पति के साथ क्लब गई थी पत्नी, डांस फ्लोर पर 4 लोगों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर पति को पीटा

Today’s Horoscope: किन राशि वालों को मिलेगा किस्मत के सितारों का साथ? जानिए आज आपका भाग्य कितना प्रबल रहेगा