Reliance Jio ने मात्र 999 रुपए में लॉन्च किया 4G फोन, जानिए क्या हैं फीचर्स

Jio Launched 4G Phone: देश एवं निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मात्र 999 रुपए में अपना 4G फोन ‘जियो भारत वी2’ लॉन्च किया हैं। इस फोन को जियो भारत फोन नाम दिया गया हैं। रिलायंस जियो के इस फोन का खास बात यह हैं कि, इसमें इंटरनेट चलाया जा सकता हैं। कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि, इस फोन के ग्राहकों को 28 दिन की वैधता वाले प्लान के लिए 123 रुपये चुकाने होंगे। इसके साथ ही ग्राहकों को कंपनी 14 जीबी का 4जी डेटा भी देगी।

919174575808 status 59ce625b58614d97aea28522d3797ccd

कंपनी के मुताबिक, जियो भारत के पहले 10 लाख फोन के लिए बीटा परीक्षण 7 जुलाई से शुरू होने वाला हैं। दरअसल, कंपनी इस किफायती फोन की मदद से देश के करीब 25 करोड़ 2जी ग्राहकों को अपने साथ जोड़ना चाहती हैं। जियो भारत फोन के लॉन्चिंग के इस मौके पर रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि, भारत में अब भी 25 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ता 2जी में ‘फंसे हुए हैं। जो इंटरनेट की सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, प्रौद्योगिकी अब कुछ चुनिंदा लोगों का ही विशेषाधिकार नहीं रहेगी। नया जियो भारत फोन उस दिशा में एक और कदम हैं।

इन्हें भी पढ़िए –CG-राशन कार्ड धारियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन तक करवा लें ये जरूरी काम…

CM भूपेश बघेल ने Dy. CM सिंहदेव का इस तरह किया स्वागत, देखिए तस्वीर

BJP नेता ने किया आदिवासी बालक के ऊपर पेशाब, वायरल VIDEO देख सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, देखिए VIDEO