लाइफस्टाइल डेस्क: हमारी दिनचर्या में एटिकेट का महत्व सुबह उठने से रात सोने तक शामिल रहता है। जब हम किसी और से इस बात की आशा करते हैं कि वह अच्छा व्यवहार करें, तो हमें भी अपने बर्ताव का ध्यान रखना चाहिए। अच्छी आदतें, अच्छे मित्रों की तरह होती हैं जो आपको सुखद स्थिति में ले जाते हैं।
बातचीत के दौरान ध्यान रखें ये छोटी-छोटी बातें…
बोलने में हमेशा उन शब्दों का इस्तेमाल करें जो आपकी बातों को आसानी से समझा सकें।
बात करते हुए अर्थहीन उदाहरण नहीं देना चाहिए।
पत्नी के बारे में बात कर रहे हों तो लेडी शब्द का उपयोग न करें।
ऐसे लोगों से थोड़ी दूरी ही बना कर रखें जो डींगें मारते हों।
इन सभी मामलों में एटिकेट एंड बिहेवियर एक्सपर्ट की सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद होगा। आगे की स्लाइड में जानिए एटिकेट एंड बिहेवियर एक्सपर्ट अरुणा भट के टिप्स…