बदल गया WhatsApp पर Status लगाने का तरीका.. कोरोना वायरस है वजह.. अब इतने सेकंड का लगेगा Status!

गैजेट डेस्क. व्हाट्सएप्प का स्टेटस फीचर इंडिया में इस्तेमाल किए जाने वाला पॉपुलर फीचर में से एक है. अब इस करोड़ों यूज़र्स के पंसदीदा फीचर ‘स्टेटस’ में बड़ा बदलाव हुआ है. वॉट्सऐप यूज़र्स अब अपने स्टेटस में सिर्फ 15 सेकेंड का वीडियो ही लगा सकेंगे. जानकारी के लिए बता दें पहले वॉट्सऐप स्टेटस में 30 सेकेंड का वीडियो लगाया जा सकता था. माना जा रहा है कि वॉट्सऐप ने ये कदम इंटरनेट सर्वर पर भार कम करने के लिए उठाया गया है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में डेटा का इस्तेमाल बढ़ गया है और सर्वर पर भार पड़ रहा है.

WhatsApp पर टेस्ट किया गया स्क्रीनशॉट

whatsapp status rules 1

WABetainfo ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि वॉट्सऐप स्टेटस में अब 15 सेकेंड से बड़े वीडियोज़ नहीं शेयर किए जा सकेंगे. इसका मकसद सर्वर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ट्रैफिक कम करना है. ऐसा माना जाता ह कि फेसबुक की कंपनी वॉट्सऐप पर भारतीय यूज़र्स स्टेटस का इस्तेमाल बाकी फीचर्स से ज़्यादा करते हैं.