Ola Electric cuts Electric Scooter prices: भारत की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप पर 25,000 रुपये तक की छूट की घोषणा की हैं। हालांकि, ये ऑफर सिर्फ फरवरी महीने के लिए लागू हैं।
दरअसल, कंपनी ने केवल S1 Pro, S1 Air और S1 X+ (3kWh) मॉडल की कीमतों को कम किया हैं। दिसंबर 2023 में, ओला ने S1 X+ मॉडल के लिए 20,000 रुपये कम करने का एलान किया था। जिससे इसकी कीमत मूल 99,999 रुपये से घटकर 89,999 रुपये हो गई थी। वहीं, इस महीने 25,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इसकी नई कीमत 84,999 रुपये कर दिया गया हैं। यदि आप भी ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए सही हो सकता हैं।
इन वेरिएंट्स की स्कूटरों के प्राइज में हैं डिस्काउंट, देखिए प्राइज लिस्ट –
1. पहले S1 Pro की कीमत – 1,47,499 रुपये; अब इसकी नई कीमत – 1,29,999 रुपये हो गया हैं।
2. पहले S1 Air की कीमत – 1,19,999 रुपये था। अब इसकी नई कीमत – 1,04,999 रुपये हो गया हैं।
3. पहले S1 X+ (3kwh) की कीमत – 1,09,999 रुपये था। अब इसकी नई कीमत – 84,999 रुपए हो गया हैं।
इस संबंध में ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा कि, एक स्ट्रांग वर्टिकली इंटीग्रेटेड लंइन-हाउस टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं के दम पर, हम लागतों का पुनर्गठन करने में सक्षम हुए हैं और ग्राहकों को लाभ देने का फैसला किया हैं। अग्रणी ICE स्कूटरों के बराबर कीमत पर, हमें विश्वास हैं कि, ग्राहकों के पास अब ICE स्कूटर खरीदने का कोई कारण नहीं होगा।
इन्हें भी पढ़िए –
CGPSC द्वारा ज़ारी मॉडल आंसर में गलतियों का भरमार, परीक्षा नियंत्रक पीएससी ने कही ये बात, पढ़िए आदेश
अम्बिकापुर में भीषण सड़क हादसा: पुलिस थाना के पास दो बाइक आपस में भिड़े, 5 लोगों की हालत गंभीर