Viral Video, Bar Girls, Slutty Dance, Hanuman Chalisa, Bar Dancer Girl, Viral News: बिहार और यूपी के पूर्वी हिस्से में आर्केस्ट्रा का चलन बहुत जोरों पर है। लोग अक्सर खुशी के मौकों पर आर्केस्ट्रा का आयोजन करवाते हैं। जिसमें डांस करने वाली लड़कियां फूहड़ गानों पर अश्लील डांस करते नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे रगारंग कार्यक्रमों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन हाल में ही आर्केस्ट्रा का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसे देख लोग भड़क गए। दरअसल, चल रहे आर्केस्ट्रा में हनुमान चालीसा बजाया गया और उस पर डांस करने वाली लड़कियों को नचाया गया। जिससे कई लोगों के धार्मिक भावनाएं आहात हुईं। लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज दूषित हो रहा है।
वीडियो देख भड़के लोग
वायरल हो रहा यह वीडियो कब और कहां का है। इसकी जानकारी तो नहीं लेकिन वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने बताया कि यह आर्केस्ट्रा बिहर में आयोजित करवाई गई थी। कमेंट सेक्शन में जहां कई लोगों ने इस वीडियो पर आपत्ति दर्ज की तो वहीं कई लोगों ने इस पर भी खूब मजे लिए। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लोग अब भक्ति की भी मजाक बना रहे हैं। दूसरे ने लिखा- धरती संकट में है प्रभु, अब तो आपको आना ही पड़ेगा। तीसरे ने लिखा- ये बिहार है, यहां कुछ भी हो सकता है। चौथे ने लिखा- अरे भाई! कम से कम हनुमान जी के गदा से तो डरो। ऐसे ही कई अन्य लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि आयोजित आर्केस्ट्रा में हनुमान चालीसा बज रहा है। जिस पर बार गर्ल्स डांस कर रही हैं। इस आयोजन को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम टूट पड़ा है। सभी डांस का लुत्फ उठा रहे हैं और झूमते नजर आ रहे हैं। किसी ने भी इस कृत्य पर किसी भी तरह की कोई आपत्ति दर्ज नहीं करवाई। सभी लोग अपने मनोरंजन में व्यस्त हैं। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @queen_ka_king_2007 नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है।
वायरल वीडियो –
https://www.instagram.com/reel/DDalckjh-o1/?igsh=cWV1dDYxaDU0eGhh
इसे भी पढ़ें –
1 जनवरी से भीख देने वालों पर भी दर्ज होगी FIR, देश के इस शहर में आया नियम