जब फ्लाइट के अंदर एक पैसेंजर को छींक आने पर पायलट ही भाग निकला…

नई दिल्ली. वायरस के दहशत के कारण फ्लाइट के अंदर बैठे एक पैसेंजर को छींक आने पर पायलट भागता नजर आया. एयर एशिया की फ्लाइट I5-732 में बैठे एक व्यक्ति ने जैसे ही छींकना शुरू किया, वैसे ही इमरजेंसी गेट से बाहर निकल गया. पैसेंजर के छींकने से पायलट इतना घबरा गया कि उसने इमरजेंसी गेट ही खोल दी.

दरअसल यह वाकया शुक्रवार का है जब एयर एशिया की फ्लाइट ने I5-732 ने जैसे ही पुणे से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने की तैयारी की, वैसे ही आगे बैठे एक व्यक्ति ने छींकना शुरू कर दिया. फ्लाइट के पायलट को जब ये पता चला तो संक्रमण के खतरे से बचने के लिए उसने इमरजेंसी एग्जिट गेट खोला और वहां से छलांग लगाकर बाहर कूद गया. यह घटना शुक्रवार की है. हालांकि इसका वीडियो अब सामने आया है.

पायलट के कूद जाने के बाद बाके के क्रू मेंबर्स ने पिछला दरवाजा खोल लोगों को बाहर निकाला सिर्फ संदिग्ध व्यक्ति को आगे के दरवाजे से बाहर निकाला गया. बाद में सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगिटिव आई. संदिग्ध व्यक्ति को सर्दी हो गई थी. इसके बाद पूरे प्लेन में एंटी इन्फेक्शन छिड़काव किया गया