प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि किसानों को मिलनी हुई शुरु.. 2000 रुपए की राशि मिलनी है हर तीन किस्तों में..

नई दिल्ली. कोरोना पैकेज के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को अप्रैल के पहले सप्ताह में ₹2000 की राशि ट्रांसफर करने का ऐलान किया था. जिसके बाद अब यह राशि किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर होना शुरू हो गया है.

लॉक डाउन के नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी पैकेज के तहत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की जा रही है अब तक मोदी सरकार की ओर से 5125 करोड रुपए की रकम अप्रैल से जुलाई के दौरान 4 महीनों की किस्त के तौर पर ट्रांसफर की जा चुकी है. जिसके बाद अब देश के कुल 9.07 करोड़ किसानों के खाते में यह रकम दी जानी है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में ₹6000 की रकम 3 माह के किस्त में दी जाती है. हर 4 महीने के अंतराल पर ₹2000 की रकम सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाती है. लेकिन मोदी सरकार के ऐलान के बाद अब इस बार की किस्त अप्रैल के पहले सप्ताह में ही ट्रांसफर होनी है.