छत्तीसगढ़ में AAP की दूसरी लिस्ट जारी: इन 12 विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, प्रतापपुर से राजा राम श्याम को मिला टिकट

AAP Released Second list In Chhattisgarh: आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी कर दी हैं। इस सूची में 12 प्रत्याशियों का नाम की घोषणा की गई हैं। इनमें प्रतापपुर विधानसभा के लिए राजा राम श्याम को उम्मीदवार बनाया हैं। इसी तरह सारंगढ़ से देव प्रसाद कोसले, खरसिया से विजय जायसवाल, कोटा से पंकज जेम्स, बिल्हा से जसबीर सिंह, बिलासपुर से डॉ उज्जवला कराड़े, मस्तूरी से धर्मदास भार्गव, रायपुर ग्रामीण से तरुण वैद, रायपुर पश्चिम से नंदन सिंह, अंतागढ़ से संतराम सलाम, केशकाल से जुगल किशोर बोध और चित्रकोट विधानसभा सीट से बोमदा राम मांडवी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया हैं।

इसे भी पढ़िए – CG BREAKING: विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, देखिए लिस्ट

बता दें कि, इससे पहले भी आम आदमी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों का लिस्ट जारी कर चुका हैं। जिसमें भानुप्रतापपुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, अकलतरा, कोरबा, राजिम, पत्थलगांव, कवर्धा, भटगांव और कुनकुरी से प्रत्याशी उतारे हैं। इस तरह अब 22 विधानसभा सीटों के लिए पार्टी ने अपना उम्मीदवारों का नाम की घोषणा कर दी हैं।

देखिए AAP की दूसरी लिस्ट

whatsapp image 2023 10 02 at 101426 pm 16962652617995174185053259440

केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ को दीं हैं 10 गारंटी

पार्टी के संयोजक केजरीवाल और पंजाब के सीएम मान रायपुर और जगदलपुर का दौरा कर चुके हैं। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की जनता के लिए 10 गारंटी की घोषणा की हैं।

1. दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली फ़्री दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएंगे।

2. दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा। छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। दिल्ली की तरह सभी दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी। टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे। सभी सड़क दुर्घटना प्रभावित लोगों का राज्य में मुफ्त इलाज किया जाएगा।

3. छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। किसी भी सरकारी दफ्तर में काम कराने के लिए आपको दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा। दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे। आप उस फोन पर कॉल करके अपना काम बताएंगे। सरकारी कर्मचारी घर पहुंचकर आपका काम करके जाएगा।

4. हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक हर बेरोजगार को 3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। लगभग 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किया जाएगा। पंजाब में 36 हजार सरकारी नौकरी निकाली गई हैं।

5. 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी।

6. पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। दिल्ली और पंजाब में मुख्यमंत्री खुद उनके घर जाकर देकर आते हैं।

7. सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे। संविदा और ठेका प्रथा बंद करेंगे।

8. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी। वहां आना-जाना, रहना, खाना सब फ़्री होगा।

9. छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी। दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा। दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों में फीस को नहीं बढ़ने दिया जाएगा। सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा। शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे।

10. आदिवासियों के लिए सबसे बड़ी गारंटी दे रहा हूं, हमारी नीयत साफ हैं, सरकार बनने के एक महीने में पेसा कानून लागू करेंगे। जल, जंगल जमीन का पूरा अधिकार ग्राम सभा को दिया जाएगा।

इसे भी देखिए –