Lok Sabha Election: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, देखें सभी के नाम

नई दिल्ली. Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव का असर पूरे देश में देखा जा रहा है। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रैलियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल में प्रत्याशियों के नाम की एक लिस्ट जारी की है। जारी की गई लिस्ट में कांग्रेस ने ओडिशा की तीन लोकसभा सीटों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने ओडिशा में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भी एक लिस्ट जारी की है। विधानसभा चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में कांग्रेस ने ओडिशा की 16 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।

Random Image

चॉकलेट खाने से खून की उल्टियां करने लगी डेढ़ साल की बच्ची, जांच में सामने आई ये वजह

लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट

कांग्रेस के द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट की बात करें तो इसमें चार प्रत्याशियों के नाम हैं। इसमें तीन प्रत्याशियों के नाम ओडिशा के लिए जबकि एक प्रत्याशी का नाम पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीट के लिए घोषित किया गया है। कांग्रेस पार्टी ने ओडिशा की संबलपुर लोकसभा सीट से दुलाल चंद्र प्रधान, क्योंझर (अनुसूचित जनजाति) लोकसभा सीट से बिनोद बिहारी नायक (मोहन हेम्ब्राम की जगह) और अस्का लोकसभा सीट से देवकांत शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की कांथी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने उर्वशी भट्टाचार्य को टिकट दिया है।

Board Exam Result 2024: बीजेपी विधायक का बड़ा ऐलान, बोर्ड एग्जाम में टॉप करने वाले लड़के को दे देंगे अपनी कुर्सी

विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट

वहीं ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस ने प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की है। इसमें 16 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। जारी की गई लिस्ट में झरसुगुड़ा से अमिता बिस्वाल, बादसाही (अनुसूचित जाति) से शिरोड चंद्र पात्रा, सुकिंदा से विभु भूषण राउत, कांतामाल से सरत कुमार प्रधान को मनोज कुमार आचार्य की जगह टिकट दिया है। इसी तरह केंद्रपाड़ा (एससी) विधानसभा सीट से शिप्रा मलिक, राजानगर से अशोक प्रतिहारी, महाकालपाड़ा से लोकनाथ मोहारथी, निमापाड़ा से सिद्धार्थ राउतरे, पिपली से ज्ञान रंजन पाठक, जयादेव (एससी) से कृष्णा सागरिया (जयंत कुमार भुई की जगह), खुर्दा से सोनाली साहू, चिलिका से प्रदीप कुमार स्वाईं, खांडापाड़ा से मनोज कुमार प्रधान, दासपाला (एससी) से नकुल नायक, कबीरसूर्यनगर से संजय कुमार मंडल (बिपिन बिहारी स्वाईं की जगह) और गोपालपुर से श्याम सुंदरगढ़ साहू को टिकट दिया है।

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी का ताजा भाव: सातवें आसमान पर पहुंच रहे सोने के दाम, जानें- 10 ग्राम गोल्ड का रेट…

Weather Update: 10 राज्यों में पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी, कहां-कहां होगी बारिश, पढ़ें- मौसम का ताजा हाल

भूलकर भी न देखें ये फिल्में और वेब सीरीज, उड़ जाएगी रातों की नींद

मिशन 2024: देश की आजादी के बाद सक्ति में पहली बार कोई प्रधानमंत्री का हो रहा है आगमन… 1 लाख लोगो को कार्यक्रम में लाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को…!