फ़टाफ़ट डेस्क.. 24 सितम्बर पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता में AICC के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और शक्ति सिंह गोखिल के साथ शामिल होकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की.. पिछले दिनों राज्य सभा में पारित कृषि बिल की खामियों को उजागर करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इसे कृषक विरोधी बताया एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए इस बिल को वापिस लेने की बात कही..
इस प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेताओं ने मोदी सरकार के इस बिल को कृषि-विरोधी ‘काले क़ानून’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसानों के लिए मार्केट ख़त्म होने पर उन्हें MSP कैसे मिलेगा.. एवं इस कानून में MSP के लिए केंद्र सरकार क्या गारंटी निर्धारित करेगी..
टीएस ने कहा.
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विकास मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य टी एस सिंहदेव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को पूँजीपतियों का ‘ग़ुलाम’ बना रही हैं और देश अब इस बात को भलीभांति समझ चुका है.. एवं अब भाजपा को इस मार्ग पर सफल नहीं होने देगा.. किसानों के हितों को ध्यान में रखकर टी एस सिंहदेव ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं.. हमारी अर्थव्यवस्था की बुनियाद हैं। यह कृषि विधेयक उन लाखों किसानों का निरादर है.. जो दिन-रात अथक परिश्रम करते हैं इस विधेयक से केंद्र सरकार उनके अधिकारों का हनन कर रही है.. भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार मेहनतकश किसानों की रोज़ी छीन कर अपने कुछ बड़े व्यापारी मित्रों का घर भरने पर आमदा है.. किसानों पर यह अत्याचार हिंदुस्तान कभी नहीं भूलेगा..