Breaking: तकिया और बिस्तर लेकर विधानसभा पहुँचे भाजपा विधायक..कल सुबह तक का कर रहे इंतजार!..

फ़टाफ़ट डेस्क..देश मे शायद यह पहली घटना होगी जब विधायक तकिया और बिस्तर लेकर रात में पहुँच गए हो और कल सुबह तक का इंतजार कर रहे हो.ऐसे घटनाक्रम कभी – कभी भारतीय राजनीति में एक चक्रव्यूह का संकेत जरूर दे जाते है..मगर नेता है कि यह मानने को तैयार नही होते..लेकिन खुद को अभिमन्यु से कम भी नहीं समझते..

दरअसल हुआ यूं है कि..कर्नाटक विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो ही रही थी..की भाजपा ने इसके बाद विरोध करने का मन बना लिया.. और भाजपा के नेता अब भी सदन में रुके हुए है..हालांकि की कर्नाटक के दो कद्दावर मंत्री इन नेताओं को मनाने पहुँचे है..लेकिन नतीजा कोई खास नही निकल पाया है..

बता दे कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सदन में कहा था.की मैं इसलिए नही आया हु.की मैं गठबंधन सरकार चला सकता हु या नही..बल्कि मैं इसलिए सदन में आया हु..की विधानसभा अध्यक्ष पर दबाव बनाया जा रहा है..और विपक्ष को सरकार गिराने की जल्दबाजी है..जबकि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा इस मसले पर 101 प्रतिशत आश्वत है..की वे 100 से कम मगर 105 है..

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला दिया था कि..15 बागी हो चुके विधायको को विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए मजबूर नही किया जा सकता..येदियुरप्पा के मुताबिक चाहे आज रात 12 बज जाए लेकिन विश्वास मत पर फैसला आज ही होना चाहिए..

वही सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश होने से पहले बीएसपी के एकमात्र विधायक महेश विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल नही होंगे..लेकिन कांग्रेस और जेडीएस सरकार ने बीएसपी सुप्रीमो से इन पंक्तियों के लिखे जाने तक सम्पर्क नही किया है..और सदन कल 11 बजे तक लिए स्थगित कर दिया गया है!..