- काग्रेस विधायक के निष्क्रियता से दुखी है भू विस्थापित किसान
- सबसे बड़ी समस्या ,बेरोजगारी,पानी,कोल साइडिंग से प्रदूषण
जांजगीर चाम्पा (संजय यादव) जिले का क्रमांक 33 अकलतरा विधानसभा में कुल 95516 पुरुष मतदाता व 87728 महिला मतदाता है। जांजगीर चाम्पा जिले के अकलतरा विधानसभा सभा से काग्रेस पार्टी के विधायक चुन्नी लाल साहू अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के दिनेश सिंह को पिछले विधान सभा चुनाव में 21 हजार से ज्यादा मत से मात दिए थे । पांच वर्ष बाद 2018 पुनः विधानसभा चुनाव आने वाला है पर इस बार जनता का मूड बदला बदला दिख रहा है। एक न्यूज़ एजेंसी के सर्वे के अनुसार यह कि फ़िजा बदली हुई है। वर्तमान कांग्रेसी विधायक चुन्नी लाल साहु के लिए 2018 में होने जा रहा विधानसभा चुनाव बडा कठिन हो सकता है। सर्वे के अनुसार यहाँ की जनता अपने विधायक से संतुष्ट नजर नही आये। जब हमारी टीम अकलतरा विधानसभा के गांव गांव जाकर जनता से जानना चाही की अपने विधायक के कामो से कितना संतुष्ट है तो लोगो का कहना था कि हम संतुष्ट नही है।
वही किसानो ने बताया कि हमारी अपने खेती भूमि के बदले न नौकरी मिली न ही मुआवजा मिला। लोग इस बार इस क्षेत्र में बेरोजगारी, पानी, व प्रदूषण से त्रस्त है। जो विधायक को बार बार अवगत कराने के बाद भी समस्या हल नही हुई है। वही अकलतरा वासी कोयले के भारी वाहन के आवागमन से परेशान है। स्टेशन रोड के लोगो का कहना है कि यहां रहवासी इलाका होने के बाउजूद कोल साइडिंग से धूल व प्रदूषण से परेशान है। सीसीआई सीमेंट प्लांट के पुराने कर्मचारियों ने बताया कि हम न तो पेंसन पाते है और न ही कुछ इस प्लांट को फिर से चालु कराने विधायक ने कोई पहल की इस प्लांट के शुरु होने से कई बेराजगारों को रोजगार मिल जाता पर ऐसा नही हुआ। वही नरियरा गांव में स्थापित 3600 मेगा वा. महानदी केएसके प्लांट के भू स्थापित किसान कई दिनों से नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन रत है। उनका कहना है कि इस समस्या का हल हमारे विधायक ने अभी तक नही निकाला। वही अकलतरा में वर्षों से पीने की पानी की समस्या है । यह पूर्व में जल आवर्धन योजना के तहत परसाहि नाला से अकलतरा नगर मे पानी की पूर्ति होती थी जो पूरी तरह बंद है। इस प्रकार आमजन ने सभी प्रकार से अपनी बात हमारे सामने रखी। इससे साफ दिख रहा है कि जनता अपने विधायक से कितना संतुष्ट है। लोगो का यह भी कहना है कि इस बार नए लोगो को मौका मिलना चाहिए। वही अब समय बताया कि विधायक चुन्नी लाल साहू आने वाले दिनों मे अपने क्षेत् के लोगो को कितना संतुष्ट कर पाते है..