पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर क्या बोले? जानें एक क्लिक में

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर बात की है. पीएम मोदी ने कहा देशवासियों से सतर्क रहने और पैनिक नहीं होने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित होने का पता चला है. आप सभी से आवेदन है कि सावधान और सतर्क रहें. इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ओमिक्रॉन से बचने के लिए और कई अहम बातें कही है.

ओमिक्रॉन पर पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें-

– ओमिक्रॉन के बीच उत्सवों में शामिल होने के दौरान सावधान रहने का समय है.

–  नाक से देने वाला टीका, कोविड के खिलाफ दुनिया का पहला डीएनए आधारित टीका जल्द ही भारत में शुरू होगा.

– वैश्विक अनुभव दिखाते हैं कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी तरह के एहतियाती उपाय कोविड-19 से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार हैं.

– यह घबराने का समय नहीं है, लेकिन हम सभी को सावधान रहना चाहिए, मास्क का उपयोग, हाथ धोने जैसे नियमों का पालन करना चाहिए.

– 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा. 3 जनवरी 2022 सोमवार से इसकी शुरूआत की जाएगी.

– जब वायरस म्यूटेशन कर रहा है तो हमारा विश्वास भी बढ़ रहा है. देश के पास 18 लाख आइसोलेशन बेड, 5 लाख ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं, 1.40 हजार ICU बेड हैं, 90,000 बेड विशेष तौर पर बच्चों के लिए हैं.

– देश में 3000 से ज़्यादा PSA ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं। राज्यों को ज़रूरी दवाओं की बफर डोज़ तैयार करने में सहायता दी जा रही है.