घर की छत पर ग्रुप में नमाज अदा कर रहे थे लोग.. 12 के खिलाफ FIR दर्ज.. 10 गिरफ्तार

नोएडा. कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको फैलने से रोकने के लिए देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. वहीं, लॉकडाउन का उल्लंघन कर बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने पर नोएडा पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस उपायुक्त (DCP) संकल्प शर्मा ने बताया कि एक अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें 10-12 लोग एक मकान की छत पर एक साथ नमाज अदा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जांच करने पर पता चला कि यह वीडियो सेक्टर-16 के एक मकान का है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने हेतु जनपद में धारा-144 लागू है. यह बात मीडिया, चैनलों तथा शासन- प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को बताई जा रही है.

उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों ने धारा 144 का उल्लंघन किया इसलिए इनके खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एक अप्रैल की देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.