दर्दनाक : पहाड़ की चट्टान गिरने से गरबा देख रहे. तीन बच्चों की मौत, तीन घायल

फ़टाफ़ट डेस्क. राजस्थान के उदयपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ गरबा देख रहे बच्चों पर अचानक एक चट्टान गिर गया. हादसे में 3 मासूम बच्चियों की मौत हो गई. जिनमे से 2 बच्चियों की मौत मौके पर ही हो गई. व एक कि अस्पताल में मौत हो गई. घटना में 3 अन्य भी घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल में रखवाया है.

हादसा सराड़ा थाना क्षेत्र के मांडवा गांव का है. गुरुवार की रात ग्रामीण मंदिर में गरबा देखने पहुंचे थे. और काफी संख्या में लोग जमा हुए थे. इस दौरान रात करीब 10 बजे अचानक वहां स्थित पहाड़ से चट्टान गिर गई. जिसमे उसके नीचे खड़े आधा दर्जन बच्चे दब गए. चट्टान गिरते ही वहां हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने हाथो से मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे तो. JCB बुलाकर मलबा हटवाया गया. और मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला गया. जिसमे से 2 बच्चो की मौत हो चुकी थी. और 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुँचाया. जहां 1 बच्चे ने दम तोड़ दिया.