स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट टेस्ट मैच में 100 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी। मैच के दूसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान कुछ दर्शक मैदान में घुस आए थे और इनमें से एक लकी फैन तो विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने में भी सफल रहे। हालांकि उस फैन को अब विराट के साथ सेल्फी लेना महंगा पड़ सकता है क्योंकि बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में अब कार्रवाई शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में उन फैंस के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है, जोकि मैदान में घुसे थे। घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया गया कि पकड़े गए चारों युवकों को उसी समय स्टेडियम से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने आगे कहा कि इन युवकों के खिलाफ कब्बन पार्क थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पकड़े गए आरोपियों में एक कालाबुर्गी से और अन्य बेंगलुरु से हैं। इन्हें अब अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने इन युवकों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ IPC की धारा 447 (आपराधिक उल्लंघन), 269 (लापरवाही के कारण जानलेवा संक्रामक बीमारी फैलना) के तहत मामला दर्ज किया है।
क्या हुआ था मैच में?
यह घटना श्रीलंका की दूसरी पारी के छठे ओवर में हुई थी जब मोहम्मद शमी की गेंद लगने के बाद कुसल मेंडिस को मेडिकल सहायता दी जा रही थी। इस दौरान मौका पाकर 3-4 प्रशंसक मैदान के अंदर आ गए और वे खिलाड़ियों की तरफ दौड़ने लगे। इनमें से एक कोहली के करीब पहुंचने में सफल रहा जो स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। फैन ने इसी बीच, अपना मोबाइल निकाल लिया और कोहली से सेल्फी लेने के लिए कहा। फैन की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब कोहली सेल्फी के लिए राजी हो गए। सुरक्षाकर्मी इसके बाद खिलाड़ियों की ओर दौड़े और थोड़ी सी मशक्कत के बाद फैंस को नियंत्रित करने में सफल रहे। मोहाली में पहले टेस्ट के दौरान भी एक प्रशंसक मैदान में घुसने में सफल रहा था।