पंजाब में स्कूल खुलते ही बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। लुधियाना के दो सरकारी स्कूलों में 20 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सरकारी स्कूल में बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा 26 जुलाई से कक्षा 10वीं से 12वीं और दो अगस्त से सभी स्कूलों को खोल दिया गया है। इसके बाद चीफ सेक्रेटरी पंजाब की ओर से स्कूलों में रोजाना टेस्टिंग किए जाने की बात कही गई है। बच्चों के लगातार संक्रमित होने से शिक्षा अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरी लहर के मद्देनजर स्कूलों को फिर से बंद किए जाएंगे।
लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर वीके शर्मा ने बताया कि पंजाब में लुधियाना के 2 स्कूलों में 20 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद अन्य छात्रों की जांच कराए जाने की तैयारी की जा रही है। पॉजिटिव पाए गए छात्रों को निगरानी में रखा गया है।