सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी! पुरानी पेंशन योजना का मिलेगा लाभ, हो गया ऐलान

बेंगलुरु. सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बार फिर से खुशखबरी है। अगर आप कर्नाटक राज्य के सरकारी कर्मचारी हैं तो आपकी चांदी है। दरअसल, कर्नाटक में सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर सिद्धारमैया सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिससे 13 हजार परिवारों को फायदा होगा।

कर्नाटक सरकार ने बुधवार को अपने 13,000 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के तहत लाने का आदेश दिया। इस बाबत सरकार ने एक अधिसूचना जारी की, जिन्हें 1 अप्रैल 2006 से पहले अधिसूचित किया गया था मगर बाद की तारीख में नियुक्त किया गया था।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि उन्होंने नई पेंशन योजना के खिलाफ हड़ताल कर रहे सरकारी कर्मचारियों से यह वादा किया था। उन्होंने कहा, ‘चुनाव से पहले मैंने उस जगह का दौरा किया था, जहां कर्मचारी एनपीएस यानी न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ हड़ताल पर थे।