मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लक्ष्मण तलैया थाना क्षेत्र में एक शख्स नशे की हालत में एक घर में घुस गया। इस दौरान नशे धुत्त शख्स को वहां मौजूद जनता ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर बहोड़ापुर थाने से पुलिस मौके पर पहुंचकर शख्स को पकड़कर थाने ले आई। जहां पड़ताल में पता चला कि युवक थाटीपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक वीरेंद्र कुशवाह है। इस घटना के समय सिविल ड्रेस में था। आरक्षक के वीडियो को एसपी के संज्ञान में लेते हुए प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है। हालांकि क्षेत्र के लोगों ने लिखित शिकायत नहीं की है।
लक्ष्मण तलैया क्षेत्र में रविवार की रात को साढ़े ग्यारह बजे के लगभग एक व्यक्ति के घर में घुसने से हंगामा हो गया। मोहल्ले के लोग जमा हो गए। इस युवक को पकड़ लिया। महिलाओं के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने इस युवक के गाल पर चाटे ही चाटे मारे। लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। इसी बीच हंगामे की सूचना मिलते ही एफआरबी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने प्रधान आरक्षक वीरेंद्र को पब्लिक से बचाकर गाड़ी में बैठाया। मौके पर मौजूद लोग एफआरबी में तैनात जवानों भी उलझने लगे। यह वीडियो एसपी अमित सांघी में आने के बाद सोमवार की सुबह कार्यवाहक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है।