भारत में कोरोना वायरस के नए रूप ओमिक्रोन की एंट्री हो चुकी है और कर्नाटक, गुजरात तथा महाराष्ट्र में इसके कुल चार केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद आशंका जताई जा रही कि क्या ओमिक्रोन वायरस कोरोना की तीसरी लहर का कारण बनेगा? क्या एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जाएगा? इस बीच, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ कि ओमिक्रोन की आशंका को देखते हुए झारखंड सरकार ने 6 छह दिसंबर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से जारी इस कथित ट्वीट में कहा गया है कि नए कोरोना वेरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए 1 जनवरी तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी तथा निजी दफ्तर बंद रहेंगे।
• क्या फिर लगेगा लॉकडाउन, जानिए सच्चाई
हालांकि, झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने साफ किया है कि सोशल मीडिया में जारी स्क्रीनशॉट फर्जी है। राज्य सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हेमंत सोरेन के कार्यालय ने ट्विटर पर कहा, माननीय सीएम हेमंत सोरेन के ट्विटर अकाउंट का यह स्क्रीनशॉट फर्जी पोस्ट है। यह दोहराया जाता है कि राज्य सरकार द्वारा COVID-19 लॉकडाउन पर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। झारखंड पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने, बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। नकली स्क्रीनशॉट में यह भी दावा किया गया था कि ओमिक्रोन वैरिएंट को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज, संस्थान और धार्मिक स्थल 6 दिसंबर से 1 जनवरी तक बंद रहेंगे।