छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बढ़ गई है। जो काफी चिंता विषय है। बता दें कि गुरुवार को प्रदेश के 217 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। आज की स्थिति में बिलासपुर संभाग का जांजगीर-चांपा प्रदेश का सबसे संक्रमित जिला बन चुका है। यहां गुरुवार को 38 नए केस मिले। इसके बाद एक्टिव मरीज 297 हो गए हैं। नए आंकड़ों के मुताबिक बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में भी संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को दिन भर में कोरोना के 39352 नमूनों की जांच हुई थी, जिसमें 217 संक्रमित मिले। प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 0.5% है। इस बीच बलौदा बाजार में संक्रमण के नए आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को वहां 21 नए मरीज मिले। यह पिछले एक महीने के दौरान वहां एक दिन में सामने आए मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। बलौदाबाजार में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 110 है।
जांजगीर-चांपा जिले में काेरोना से हो रही मौतों का आकड़ा दिन ब दिन बढ़ रहा है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना से केवल एक मरीज की जान गई। वह मरीज भी जांजगीर-चांपा जिले का था। 21 जुलाई को यहां 2 मरीजों की मौत हुई थी। 20, 19 और 18 जुलाई को भी यहां एक-एक मरीज की मौत हुई थी। 17 जुलाई को दो मरीजों की मौत हुई। जुलाई के इन 22 दिनों में जांजगीर-चांपा जिले से ही 15 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इस दौरान प्रदेश भर में मरने वालों की संख्या 68 है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बस्तर और बिलासपुर एक साथ खड़े थे। दोनों जिलों में संक्रमण के 15-15 मामले सामने आए। जशपुर में 13 मरीज मिले वहीं रायगढ़ और सुकमा जिलों में 12-12 मरीजों की पुष्टि हुई। रायपुर जिले में 11 नए मरीज मिले हैं तो बीजापुर और दुर्ग जिलों में संक्रमण के 9-9 मामले सामने आ गए हैं। कुछ दिन पूर्व तक बिलासपुर और दुर्ग जैसे जिलों में नए मरीजों की संख्या बेहद घटी हुई थी।
कोरोना संक्रमितों की बात की जाए तो 2020 से अब तक प्रदेश के 10 लाख 763 लोग कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो चुके हैं। उनमें से 9 लाख 84 हजार 15 लाेग तो ठीक भी हो गए। संक्रमण की चपेट में आए 13 हजार 507 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। वर्तामान में 3241 कोरोना संक्रमित लोगों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज जारी है।