NH पर बाराती गाड़ी और ट्रैक्टर में भिड़ंत: भीषण हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

बिहार के खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, कार में सवार सभी लोग बारात से वापस लौट रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि कार में सवार बाराती चौथम प्रखंड इलाके से शादी कार्यक्रम के बाद लौट रहे थे और इसी दौरान NH-31 पर यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि यह सड़क हादसा पसराहा थाना क्षेत्र के विद्यारत्न पेट्रोल पंप के पास हुआ है।

इन्हें भी पढ़िए – तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, फिर हत्या की आशंका: पुलिस ने नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया, आक्रोशित लोगों ने घेरा थाना

पैसे चुराने वाले ऐप्स से ना लगाएं दिल: ऑनलाइन या डिजिटल बैंकिंग करते हैं तो इन बातों को कर लें नोट, नहीं पड़ेगा पछताना

आधी रात को भयंकर हादसा: 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही, 2 की मौत और कई घायल; मलबे में और भी फंसे

डीएसपी ने किया गलत काम: नाबालिग नौकरानी को बनाया था हवस का शिकार, अब हुआ गिरफ्तार