बलरामपुर प्रदेश की राजधानी समेत बलरामपुर जिले में भी संविलियन दीप की रौशनी बलरामपुर पहुँच चुकी है,शिक्षाकर्मी संगठन अब सरकार से अपनी मांगे मनवाने तरह तरह के शांति पूर्ण आंदोलनों में शामिल हो गए है..
शिक्षा कर्मी संघ के प्रदेशव्यापी आव्हान के तहत जिले के संकुल स्तर से लेकर जिला स्तर तक शिक्षाकर्मियी ने संविलियन दीप जलाकर प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर है..
बता दे की शिक्षकर्मियो ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हुए थे,तथा प्रदेश सरकार से शिक्षाकर्मियों की चार चरणों की वार्ता विफल रही,जिसके बाद शिक्षकर्मियो ने प्रदेश की राजधानी रायपुर में महापंचायत बुलाई थी,जिसमे समूचे प्रदेश के शिक्षकर्मियो ने हिस्सा लिया था.. शिक्षकर्मियो की सबसे अहम माने जानी वाली मांग संविलियन को लेकर सरकार ने कमेटी बनाई थी..
वही संविलियन दीप के सम्बंध में शिक्षाकर्मी संघ के बलरामपुर ब्लाक अध्यक्ष श्याम गुप्ता ने बताया की प्रदेशव्यापी आव्हान के तहत बलरामपुर हाई स्कूल प्रांगण में संविलियन दीप जलाई गई ..
इस कार्यक्रम में जिलासंयोजक सत्यप्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष पवन सिंह,विनय गुप्ता,छत्रधारी सिंह,सन्तोष प्रजापति,रविन्द्र गुप्ता, कमल किशोर मांझी,सीताराम पांडेय,शाह मोहम्मद अंसारी,मधु पांडेय,अंजना टोप्पो,मीनल सिंह, राखी विस्वास,संजू कनोजिया,दिलीप गुप्ता,जितेंद्र तिवारी, सतीश गुप्ता समेत ब्लाक स्तरीय शिक्षाकर्मी शामिल थे…