मुंबई
दलाल स्ट्रीट में मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट आई। चीन के बिगड़े आर्थिक हालातों से चिंतित निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में बिकवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 43.01 अंक टूटकर 25580.34 अंक पर बंद हुआ। यह इसका दो हफ्ते का निचला स्तर है। बीते रोज भी इस संवेदी सूचकांक में 538 अंक की गिरावट आई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 6.65 अंक की मामूली नरमी के साथ 7784.65 अंक पर पहुंच गया। चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर गहराई चिंता में लगातार दूसरे दिन एशियाई और यूरोपीय बाजार दबाव में रहे। सऊदी अरब और ईरान के बीच बढ़ रही तनातनी ने इसमें घी डालने का काम किया। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 25744.70 अंक पर मजबूत खुला। इसका ऊंचा स्तर 25766.76 अंक रहा। निवेशकों की तेज बिकवाली में इसने 25513.75 अंक का निचला स्तर छुआ। बीएसई के सूचकांकों में टेलीकॉम, आईटी, टेक्नोलॉजी, बैंकिंग और ऑटो खंड की कंपनियों के शेयरों को बिकवाली की ज्यादा मार पड़ी। जबकि मेटल, तेल एवं गैस और रीयल एस्टेट कंपनियों में निवेशकों ने दिलचस्पी ली। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 18 के शेयर टूटे, जबकि 12 में बढ़त दर्ज की गई।
आईआईएसएल ने लांच किया निफ्टी इंडेक्स
एनएसई ग्रुप की कंपनी इंडिया इंडेक्स सर्विसेज एंड प्रोडक्ट्स (आईआईएसएल) ने देश में निजी क्षेत्र के बैंकों के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए सूचकांक निफ्टी प्राइवेट लांच किया है। एनएसई पर सूचीबद्ध दस दिग्गज प्राइवेट बैंक इस सूचकांक का हिस्सा होंगे।