अर्श से फर्श पर आ गया..यह इंडियन आइडल फेम..अब बॉलीवुड से है कोसो दूर…

मुम्बई.. अमेरिकन आइडल शो की तर्ज पर भारत मे वर्ष 2005 में शुरू हुए इंडियन आइडल रियलिटी शो आज भी छोटे पर्दे पर प्रसारित हो रहा है..पर इस इंडियन आइडल शो के पहले विजेता रहे अभिजीत सावंत आज गुमनामी जीवन जी रहे है..वे चमकती धमकती माया नगरी मुम्बई की चकाचौंध से दूर है..

बता दे की इंडियन आइडल फेम अभिजीत सावंत का आज जन्म दिन है..उनका जन्म 7 अक्टूबर 1981 को एक मराठी परिवार में हुआ था..और उन्होंने इंडियन आइडल के शुरुआती दौर में हिस्सा लिया..जहाँ उन्होंने 130 प्रतिभागियों में से चुनकर 11 प्रतिभागियों को हराने के बाद पहले इंडियन आइडल बने थे..हालांकि इंडियन आइडल से मशहुर होने के बाद उन्होंने दो एलबम आपका अभिजीत सावंत और जुनून भी लांच की थी..जो काफी लोकप्रिय हुई थी..अभिजीत ने बॉलीवुड फिल्म आशिक बनाया आपने में”मरजावा गाना भी गाया था..पर वे धीरे -धीरे बॉलीवुड की चमकती दुनिया से कही गायब हो गए..
अभिजीत ने अपनी पत्नी के डांस के रियालिटी शो “नच बलिए” के सीजन 4 के प्रतियोगी के तौर पर भी छोटे पर्दे पर दिखाई दीये थे..तथा लम्बे से समय से वे बॉलीवुड से दूर है..”हैप्पी बर्थडे अभिजीत”