मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार को देखते हुए सरकार ने महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडॉउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना की गाइडलाइन पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में आम जनता बढ़ते केसों को सीरियस लेने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है। तभी तो नियमों को ताक पर रखकर लोग वो सभी काम कर रहे हैं जिन्हें ना करने की अपील की गई है।
नागपुर में कोरोना को ठेंगा दिखा मनमानी कर रहे हैं लोग
15 मार्च से नागपुर में सख्त लॉकडाउन लगने जा रहा है। ऐसे में लोग भारी सख्यां में बाजार पहुचं रहे हैं। एक तस्वीर नागपुर के कोटन मार्किट की सामने आई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि इतने ज्यादा पॉजिटिव केस मिलने के बाद भी लोगों को कोरोना की कोई परवाह नहीं है। तभी तो एक ही जगह पर 100 से ज्यादा लोग एक साथ मौजूद हैं और उसमे भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने मास्क तक नहीं लगा रखा। वहीं शराब की दुकानों पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई है। लोग बिना मास्क लगाए भीड लगाकर शराब खरीदते रहे हैं।
Amid #COVID19 scare, social distancing norms flouted in Maharashtra's Nagpur as people gathered outside a liquor store ahead of a week-long lockdown starting Monday
— ANI (@ANI) March 12, 2021
(Visuals from last night) pic.twitter.com/6aN4SdCUrE
#COVID19 | Social distancing goes for a toss as hundreds of people flock to Cotton Market in Nagpur, Maharashtra ahead of a week-long lockdown starting March 15 pic.twitter.com/PfDFn969rm
— ANI (@ANI) March 13, 2021
15 मार्च से नागपुर में लॉकडाउन
नागपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने 15 मार्च से 21 मार्च तक शहर में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। नागपुर में अब तक 1.64 लाख मरीज मिल चुके हैं। वहीं पुणे में भी 31 मार्च तक रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू।
खाना नहीं मिलने पर कोरोना पेशंट्स ने किया प्रदर्शन
महाराष्ट्र के शेगांव में कोविड सेंटर में पेशंट्स को सही समय पर खाना नहीं मिलने का मामला सामने आया है। सही समय पर खाना नहीं मिलने के कारण कोविड सेंटर में इलाज करा रहे सभी पेशंट्सों ने सेंटर से बाहर आकर विरोध प्रदर्शन किया। पेशंट्सों का कहना था कि दोपहर के 2 बजे तक उन लोगों को कुछ भी खाने के लिए नहीं दिया गया था। जब इस मामले में पूछताछ की गई तो पता चला कि ठेकेदार का सिलेंडर काम नहीं कर रहा था। वहीं मामले को संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर ने कहा है कि वो इस मामले में पूरी तरह से पूछताछ करवा रहे हैं।
Maharashtra: Patients being treated at #COVID19 care centre in Shegaon came outside to protest after not receiving food till 2 pm
— ANI (@ANI) March 13, 2021
"I am told that contractor's cylinder wasn't working hence the delay but we're running a thorough enquiry," said Buldhana Addl Dist Collector (12.03) pic.twitter.com/cFMyJn80EV