जनहित याचिका में सुनवाई के दौरान HC सख्त… 5 शहरों में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन करने दिया आदेश.. राजधानी भी अछूता नही!..

फ़टाफ़ट डेस्क..उत्तरप्रदेश की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज एक जनहित याचिका के दौरान उत्तरप्रदेश के पांच बड़े शहरों में 26 अप्रैल तक लॉक डाउन करने का आदेश दिया है..इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को कोरोना की जांच में तेजी लाने के आदेश दिए है..

दरअसल आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में लगी एक जनहित याचिका पर डबल बेंच में सुनवाई हुई..सुनवाई के दौरान जस्टिस अजित कुमार व जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने प्रदेश के पांच शहर प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और गोरखपुर में 26 अप्रैल तक लॉक डाउन करने के आदेश दिए है..इसके साथ ही कोर्ट ने कोविड मरीजो की जांच और त्वरित उपचार सबंधी आवश्यक व्यवस्था करने को राज्य सरकार से कहा है..

वही इस मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को निर्धारित की गई है..

बता दे कि कोरोना के संक्रमण के प्रकोप से उत्तरप्रदेश भी अछूता नही रहा है..ऐसे में अब जरूरी हो गया है..कोरोना से प्रभावित इन पांच शहरों को भी लॉक डाउन कर कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके..इसलिये हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को यह आदेशित किया है..की फौरी तौर पर पांचों शहरों को लॉक डाउन कर दिया जाए..