श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों को गांदरबल में कुल्लन के जंगल में छिपे होने की सूचना मिली थी. खुफिया सूत्रों ने उन्हें बताया कि कुल्लन के जंगल में लश्कर ए तैयबा के पांच से छह आतंकी छिपे हुए हैं. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों के जवान जब वहां पहुंचे तो आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. वहीं सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में अब तक दो आतंकी मार गिराए गए हैं. जंगल में अभी और दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
बता दें कि कश्मीर में पिछले 48 घंटों में अब तक चार आतंकी मारे गए हैं. इससे पहले सोमवार सुबह उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने उस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीनगर से करीब 55 किलोमीटर दूर लवदारा गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को एक आतंकवादी मारा गया था जबकि एक अन्य आतंकवादी सोमवार को सुबह मारा गया.