बिलासपुर में भूकंप का झटका.. 3.2 की तीव्रता से हिली धरती

बिलासपुर। कोरोना के संकट काल में प्राकृतिक आपदा भी अपना क्रोध कम करने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर भारत के कुछ राज्य भूंकप के झटकों का भी सामना कर रहा हैं। आए दिन भूकंप के झटके से लोगों की मुश्किलें व डर और अधिक बढ़ता जा रहा है। अब आज हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में भूकंप के कारण धरती डोली है।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आज शनिवार सुबह 10.34 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई है और भूकंप का केंद्र बिलासपुर जिला ही रहा, इसका केंद्र 7 किमी की गहराई पर था। इस दौरान भूकंप के झटके महसूस की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए एवं लोगों में डर का माहौल है।

इस बारे में प्रशासन के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, ”झटका महसूस होने के बाद अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।”