LPG Cylinder: 1 मई से महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है क्योंकि एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में संशोधन किया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमच आज से 19 रुपये कम हो गई है। यह सिलेंडर दिल्ली में 1,745.50 रुपये में मिल रहा है।
एलपीजी के दामों में कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,764.50 रुपये से घटकर 1,745.50 रुपये हो गई है। मुंबई में नई कीमत 1,698.50 रुपये तय की गई। चेन्नई में कीमत 1,911 रुपये है, जबकि कोलकाता में 20 रुपये की कटौती के बाद यह कीमत 1,859 रुपये है। गैस सिलेंडर की कीमतों में यह कटौती ग्लोबल ऑयल प्राइस में हालिया गिरावट के कारण आई है।
Labour Day 2024: कब से मनाया जाने लगा मजदूर दिवस? दिलचस्प है इसकी कहानी, पढ़िए
हार्दिक पांड्या पर BCCI का बड़ा एक्शन, अगली गलती पर हो जाएंगे बैन, जानिए- पूरा मामला क्या है?